पुराना विधान

नया विधान

व्यवस्थाविवरण 14:14-20 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

14. और भांति भांति के सब काग;

15. शुतर्मुर्ग, तहमास, जलकुक्कट, और भांति भांति के बाज;

16. छोटा और बड़ा दोनों जाति का उल्लू, और घुग्घू;

17. धनेश, गिद्ध, हाड़गील;

18. सारस, भांति भांति के बगुले, नौवा, और चमगीदड़।

19. और जितने रेंगने वाले पखेरू हैं वे सब तुम्हारे लिये अशुद्ध हैं; वे खाए न जाएं।

20. परन्तु सब शुद्ध पंख वालों का मांस तुम खा सकते हो॥

पूरा अध्याय पढ़ें व्यवस्थाविवरण 14