पुराना विधान

नया विधान

लैव्यवस्था 4:18-20 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

18. और उसी लोहू में से वेदी के सींगों पर जो यहोवा के आगे मिलापवाले तम्बू में है लगाए; और बचा हुआ सब लोहू होमबलि की वेदी के पाए पर जो मिलापवाले तम्बू के द्वार पर है उंडेल दे।

19. और वह बछड़े की कुल चरबी निकाल कर वेदी पर जलाए।

20. और जैसे पापबलि के बछड़े से किया था वैसे ही इस से भी करे; इस भांति याजक इस्त्राएलियों के लिये प्रायश्चित्त करे, तब उनका पाप क्षमा किया जाएगा।

पूरा अध्याय पढ़ें लैव्यवस्था 4