पुराना विधान

नया विधान

लैव्यवस्था 25:21-24 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

21. तो जानो कि मैं तुम को छठवें वर्ष में ऐसी आशीष दूंगा, कि भूमि की उपज तीन वर्ष तक काम आएगी।

22. तुम आठवें वर्ष में बोओगे, और पुरानी उपज में से खाते रहोगे, और नवें वर्ष की उपज में से खाते रहोगे।

23. भूमि सदा के लिये तो बेची न जाए, क्योंकि भूमि मेरी है; और उस में तुम परदेशी और बाहरी होगे।

24. लेकिन तुम अपने भाग के सारे देश में भूमि को छुड़ा लेने देना॥

पूरा अध्याय पढ़ें लैव्यवस्था 25