पुराना विधान

नया विधान

लैव्यवस्था 14:49-57 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

49. और उस घर को पवित्र करने के लिये दो पक्षी, देवदारू की लकड़ी, लाल रंग का कपड़ा और जूफा लिवा लाए,

50. और एक पक्षी बहते हुए जल के ऊपर मिट्टी के पात्र में बलिदान करे,

51. तब वह देवदारू की लकड़ी लाल रंग के कपड़े और जूफा और जीवित पक्षी इन सभों को ले कर बलिदान किए हुए पक्षी के लोहू में और बहते हुए जल में डूबा दे, और उस घर पर सात बार छिड़के।

52. और वह पक्षी के लोहू, और बहते हुए जल, और जूफा और लाल रंग के कपड़े के द्वारा घर को पवित्र करे;

53. तब वह जीवित पक्षी को नगर से बाहर मैदान में छोड़ दे; इसी रीति से वह घर के लिये प्रायश्चित्त करे, तब वह शुद्ध ठहरेगा।

54. सब भांति के कोढ़ की व्याधि, और सेहुएं,

55. और वस्त्र, और घर के कोढ़,

56. और सूजन, और पपड़ी, और फूल के विषय में,

57. शुद्ध और अशुद्ध ठहराने की शिक्षा की व्यवस्था यही है। सब प्रकार के कोढ़ की व्यवस्था यही है॥

पूरा अध्याय पढ़ें लैव्यवस्था 14