पुराना विधान

नया विधान

यिर्मयाह 29:18 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

मैं तलवार, महंगी और मरी लिए हुए उनका पीछा करूंगा, और ऐसा करूंगा कि वे पृथ्वी के राज्य राज्य में मारे मारे फिरेंगे, और उन सब जातियों में जिन के बीच मैं उन्हें बरबस कर दूंगा, उनकी ऐसी दशा करूंगा कि लोग उन्हें देख कर चकित होंगे और ताली बजाएंगे और उनका अपमान करेंगे, और उनकी उपमा देकर शाप दिया करेंगे।

पूरा अध्याय पढ़ें यिर्मयाह 29

देखें संदर्भ में यिर्मयाह 29:18