पुराना विधान

नया विधान

यहोशू 21:17-26 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

17. और बिन्यामीन के गोत्र के भाग में से अपनी अपनी चराइयों समेत ये चार नगर दिए गए, अर्थात गिबोन, गेबा,

18. अनातोत और अल्मोन

19. इस प्रकार हारूनवंशी याजकों को तेरह नगर और उनकी चराईयां मिली॥

20. फिर बाकी कहाती लेवियों के कुलों के भाग के नगर चिट्ठी डाल डालकर एप्रैम के गोत्र के भाग में से दिए गए।

21. अर्थात उन को चराइयों समेत एप्रैम के पहाड़ी देश में खूनी शरण लेने का शकेम नगर दिया गया, फिर अपनी अपनी चराइयों समेत गेजेर,

22. किबसैम, और बेथोरोन; ये चार नगर दिए गए।

23. और दान के गोत्र के भाग में से अपनी अपनी चराइयों समेत, एलतके, गिब्बतोन,

24. अय्यालोन, और गत्रिम्मोन; ये चार नगर दिए गए।

25. और मनश्शे के आधे गोत्र के भाग में से अपनी अपनी चराइयों समेत तानाक और गत्रिम्मोन; ये दो नगर दिए गए।

26. इस प्रकार बाकी कहातियों के कुलों के सब नगर चराइयों समेत दस ठहरे॥

पूरा अध्याय पढ़ें यहोशू 21