पुराना विधान

नया विधान

यहोशू 19:1-7 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. दूसरी चिट्ठी शमौन के नाम पर, अर्थात शिमोनियों के कुलों के अनुसार उनके गोत्र के नाम पर निकली; और उनका भाग यहूदियों के भाग के बीच में ठहरा।

2. उनके भाग में ये नगर हैं, अर्थात बेर्शेबा, शेबा, मोलादा,

3. हसर्शूआल, बाला, एसेम,

4. एलतोलद, बतूल, होर्मा,

5. सिक्लग, बेत्मर्काबोत, हसर्शूसा,

6. बेतलबाओत, और शारूहेन; ये तेरह नगर और इनके गांव उन्हें मिले।

7. फिर ऐन, रिम्मोन, ऐतेर, और आशान, ये चार नगर गांवों समेत;

पूरा अध्याय पढ़ें यहोशू 19