पुराना विधान

नया विधान

भजन संहिता 97:1-4 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. यहोवा राजा हुआ है, पृथ्वी मगन हो; और द्वीप जो बहुतेरे हैं, वह भी आनन्द करें!

2. बादल और अन्धकार उसके चारों ओर हैं; उसके सिंहासन का मूल धर्म और न्याय है।

3. उसके आगे आगे आग चलती हुई उसके द्रोहियों को चारों ओर भस्म करती है।

4. उसकी बिजलियों से जगत प्रकाशित हुआ, पृथ्वी देखकर थरथरा गई है!

पूरा अध्याय पढ़ें भजन संहिता 97