पुराना विधान

नया विधान

भजन संहिता 142:1-3 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. ममैं यहोवा की दोहाई देता, मैं यहोवा से गिड़गिड़ाता हूं,

2. मैं अपने शोक की बातें उस से खोलकर कहता, मैं अपना संकट उस के आगे प्रगट करता हूं।

3. जब मेरी आत्मा मेरे भीतर से व्याकुल हो रही थी, तब तू मेरी दशा को जानता था! जिस रास्ते से मैं जाने वाला था, उसी में उन्होंने मेरे लिये फन्दा लगाया।

पूरा अध्याय पढ़ें भजन संहिता 142