पुराना विधान

नया विधान

भजन संहिता 132:3-7 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

3. कि निश्चय मैं उस समय तक अपने घर में प्रवेश न करूंगा, और ने अपने पलंग पर चढूंगा;

4. न अपनी आंखों में नींद, और न अपनी पलकों में झपकी आने दूंगा,

5. जब तक मैं यहोवा के लिये एक स्थान, अर्थात याकूब के सर्वशक्तिमान के लिये निवास स्थान न पाऊं॥

6. देखो, हम ने एप्राता में इसकी चर्चा सुनी है, हम ने इस को वन के खेतों में पाया है।

7. आओ, हम उसके निवास में प्रवेश करें, हम उसके चरणों की चौकी के आगे दण्डवत करें!

पूरा अध्याय पढ़ें भजन संहिता 132