पुराना विधान

नया विधान

भजन संहिता 119:9-14 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

9. जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से।

10. मैं पूरे मन से तेरी खोज मे लगा हूं; मुझे तेरी आज्ञाओं की बाट से भटकने न दे!

11. मैं ने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूं।

12. हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियां सिखा!

13. तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैं ने अपने मुंह से किया है।

14. मैं तेरी चितौनियों के मार्ग से, मानों सब प्रकार के धन से हर्षित हुआ हूं।

पूरा अध्याय पढ़ें भजन संहिता 119