पुराना विधान

नया विधान

भजन संहिता 119:64-67 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

64. हे यहोवा, तेरी करुणा पृथ्वी में भरी हुई है; तू मुझे अपनी विधियां सिखा!

65. हे यहोवा, तू ने अपने वचन के अनुसार अपने दास के संग भलाई की है।

66. मुझे भली विवेक- शक्ति और ज्ञान दे, क्योंकि मैं ने तेरी आज्ञाओं का विश्वास किया है।

67. उससे पहिले कि मैं दु:खित हुआ, मैं भटकता था; परन्तु अब मैं तेरे वचन को मानता हूं।

पूरा अध्याय पढ़ें भजन संहिता 119