पुराना विधान

नया विधान

भजन संहिता 109:22-26 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

22. क्योंकि मैं दीन और दरिद्र हूं, और मेरा हृदय घायल हुआ है।

23. मैं ढलती हुई छाया की नाईं जाता रहा हूं; मैं टिड्डी के समान उड़ा दिया गया हूं।

24. उपवास करते करते मेरे घुटने निर्बल हो गए; और मुझ में चर्बी न रहने से मैं सूख गया हूं।

25. मेरी तो उन लोगों से नामधराई होती है; जब वे मुझे देखते, तब सिर हिलाते हैं॥

26. हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मेरी सहायता कर! अपनी करूणा के अनुसार मेरा उद्धार कर!

पूरा अध्याय पढ़ें भजन संहिता 109