पुराना विधान

नया विधान

भजन संहिता 106:21-26 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

21. वे अपने उद्धारकर्ता ईश्वर को भूल गए, जिसने मिस्त्र में बड़े बड़े काम किए थे।

22. उसने तो हाम के देश में आश्चर्यकर्म और लाल समुद्र के तीर पर भयंकर काम किए थे।

23. इसलिये उसने कहा, कि मैं इन्हें सत्यानाश कर डालता यदि मेरा चुना हुआ मूसा जोखिम के स्थान में उनके लिये खड़ा न होता ताकि मेरी जलजलाहट को ठण्डा करे कहीं ऐसा न हो कि मैं उन्हें नाश कर डालूं॥

24. उन्होंने मनभावने देश को निकम्मा जाना, और उसके वचन की प्रतीति न की।

25. वे अपने तम्बुओं में कुड़कुड़ाए, और यहोवा का कहा न माना।

26. तब उसने उनके विषय में शपथ खाई कि मैं इन को जंगल में नाश करूंगा,

पूरा अध्याय पढ़ें भजन संहिता 106