पुराना विधान

नया विधान

नीतिवचन 7:8-20 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

8. वह उस स्त्री के घर के कोने के पास की सड़क पर चला जाता था, और उस ने उसके घर का मार्ग लिया।

9. उस समय दिन ढल गया, और संध्याकाल आ गया था, वरन रात का घोर अन्धकार छा गया था।

10. और उस से एक स्त्री मिली, जिस का भेष वेश्या का सा था, और वह बड़ी धूर्त थी।

11. वह शान्ति रहित और चंचल थी, और अपने घर में न ठहरती थी;

12. कभी वह सड़क में, कभी चौक में पाई जाती थी, और एक एक कोने पर वह बाट जोहती थी।

13. तब उस ने उस जवान को पकड़ कर चूमा, और निर्लज्जता की चेष्टा कर के उस से कहा,

14. मुझे मेलबलि चढ़ाने थे, और मैं ने अपनी मन्नते आज ही पूरी की हैं;

15. इसी कारण मैं तुझ से भेंट करने को निकली, मैं तेरे दर्शन की खोजी थी, सो अभी पाया है।

16. मैं ने अपने पलंग के बिछौने पर मिस्र के बेलबूटे वाले कपड़े बिछाए हैं;

17. मैं ने अपने बिछौने पर गन्घरस, अगर और दालचीनी छिड़की है।

18. इसलिये अब चल हम प्रेम से भोर तक जी बहलाते रहें; हम परस्पर की प्रीति से आनन्दित रहें।

19. क्योंकि मेरा पति घर में नहीं है; वह दूर देश को चला गया है;

20. वह चान्दी की थैली ले गया है; और पूर्णमासी को लौट आएगा॥

पूरा अध्याय पढ़ें नीतिवचन 7