पुराना विधान

नया विधान

निर्गमन 3:15 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

फिर परमेश्वर ने मूसा से यह भी कहा, कि तू इस्राएलियोंसे यह कहना, कि तुम्हारे पितरोंका परमेश्वर, अर्यात्‌ इब्राहीम का परमेश्वर, इसहाक का परमेश्वर और याकूब का परमेश्वर, यहोवा उसी ने मुझ को तुम्हारे पास भेजा है। देख सदा तक मेरा नाम यही रहेगा, और पीढ़ी पीढ़ी में मेरा स्मरण इसी से हुआ करेगा।

पूरा अध्याय पढ़ें निर्गमन 3

देखें संदर्भ में निर्गमन 3:15