पुराना विधान

नया विधान

निर्गमन 1:1-11 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. इस्राएल के पुत्रों के नाम, जो अपने अपने घराने को ले कर याकूब के साथ मिस्र देश में आए, ये हैं:

2. अर्थात रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा,

3. इस्साकार, जबूलून, बिन्यामीन,

4. दान, नप्ताली, गाद और आशेर।

5. और यूसुफ तो मिस्र में पहिले ही आ चुका था। याकूब के निज वंश में जो उत्पन्न हुए वे सब सत्तर प्राणी थे।

6. और यूसुफ, और उसके सब भाई, और उस पीढ़ी के सब लोग मर मिटे।

7. और इस्राएल की सन्तान फूलने फलने लगी; और वे अत्यन्त सामर्थी बनते चले गए; और इतना बढ़ गए कि कुल देश उन से भर गया॥

8. मिस्र में एक नया राजा गद्दी पर बैठा जो यूसुफ को नहीं जानता था।

9. और उसने अपनी प्रजा से कहा, देखो, इस्राएली हम से गिनती और सामर्थ्य में अधिक बढ़ गए हैं।

10. इसलिये आओ, हम उनके साथ बुद्धिमानी से बर्ताव करें, कहीं ऐसा न हो कि जब वे बहुत बढ़ जाएं, और यदि संग्राम का समय आ पड़े, तो हमारे बैरियों से मिलकर हम से लड़ें और इस देश से निकल जाएं।

11. इसलिये उन्होंने उन पर बेगारी कराने वालों को नियुक्त किया कि वे उन पर भार डाल डालकर उन को दु:ख दिया करें; तब उन्होंने फिरौन के लिये पितोम और रामसेस नाम भण्डार वाले नगरों को बनाया।

पूरा अध्याय पढ़ें निर्गमन 1