पुराना विधान

नया विधान

गिनती 10:14-21 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

14. और सब से पहले तो यहूदियों की छावनी के झंडे का प्रस्थान हुआ, और वे दल बान्धकर चले; और उन का सेनापति अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन था।

15. और इस्साकारियों के गोत्र का सेनापति सूआर का पुत्र नतनेल था।

16. और जबूलूनियों के गोत्र का सेनापति हेलोन का पुत्र एलीआब था।

17. तब निवास उतारा गया, और गेर्शोनियोंऔर मरारियों ने जो निवास को उठाते थे प्रस्थान किया।

18. फिर रूबेन की छावनी झंडे का कूच हुआ, और वे भी दल बनाकर चले; और उनका सेनापति शदेऊर का पुत्र एलीशूर था।

19. और शिमोनियों के गोत्र का सेनापति सूरीशद्दै का पुत्र शलूमीएल था।

20. और गादियों के गोत्र का सेनापति दूएल का पुत्र एल्यासाप था।

21. तब कहातियों ने पवित्र वस्तुओं को उठाए हुए प्रस्थान किया, और उनके पहुंचने तक गेर्शोनियोंऔर मरारियों ने निवास को खड़ा कर दिया।

पूरा अध्याय पढ़ें गिनती 10