पुराना विधान

नया विधान

एज्रा 2:53-59 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

53. बर्कोस की सन्तान, सीसरा की सन्तान, तेमह की सन्तान,

54. नसीह की सन्तान, और हतीपा की सन्तान॥

55. फिर सुलैमान के दासों की सन्तान, सोतै की सन्तान, हस्सोपेरेत की सन्तान, परूदा की सन्तान,

56. याला की सन्तान, दर्कोन की सन्तान, गिद्देल की सन्तान,

57. शपत्याह की सन्तान, हत्तील की सन्तान, पोकरेतसबायीम की सन्तान, और आमी की सन्तान।

58. सब नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान, तीन सौ बानवे थे॥

59. फिर जो तेल्मेलह, तेलहर्शा, करूब, अद्दान और इम्मेर से आए, परन्तु वे अपने अपने पितरों के घराने और वंशावली न बता सके कि वे इस्राएल के हैं, वे ये हैं:

पूरा अध्याय पढ़ें एज्रा 2