पुराना विधान

नया विधान

उत्पत्ति 8:14-19 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

14. और दूसरे महीने के सताईसवें दिन को पृथ्वी पूरी रीति से सूख गई॥

15. तब परमेश्वर ने, नूह से कहा,

16. तू अपने पुत्रों, पत्नी, और बहुओं समेत जहाज में से निकल आ।

17. क्या पक्षी, क्या पशु, क्या सब भांति के रेंगने वाले जन्तु जो पृथ्वी पर रेंगते हैं, जितने शरीरधारी जीवजन्तु तेरे संग हैं, उस सब को अपने साथ निकाल ले आ, कि पृथ्वी पर उन से बहुत बच्चे उत्पन्न हों; और वे फूलें-फलें, और पृथ्वी पर फैल जाएं।

18. तब नूह, और उसके पुत्र, और पत्नी, और बहुएं, निकल आईं:

19. और सब चौपाए, रेंगने वाले जन्तु, और पक्षी, और जितने जीवजन्तु पृथ्वी पर चलते फिरते हैं, सो सब जाति जाति करके जहाज में से निकल आए।

पूरा अध्याय पढ़ें उत्पत्ति 8