पुराना विधान

नया विधान

उत्पत्ति 33:4-6 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

4. तब ऐसाव उससे भेंट करने को दौड़ा, और उसको हृदय से लगा कर, गले से लिपट कर चूमा: फिर वे दोनों रो पड़े।

5. तब उसने आंखे उठा कर स्त्रियों और लड़के बालों को देखा; और पूछा, ये जो तेरे साथ हैं सो कौन हैं? उसने कहा, ये तेरे दास के लड़के हैं, जिन्हें परमेश्वर ने अनुग्रह कर के मुझ को दिया है।

6. तब लड़कों समेत लौंडियों ने निकट आकर दण्डवत की।

पूरा अध्याय पढ़ें उत्पत्ति 33