पुराना विधान

नया विधान

अय्यूब 17:1-5 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. मेरा प्राण नाश हुआ चाहता है, मेरे दिन पूरे हो चुके हैं; मेरे लिये कब्र तैयार है।

2. निश्चय जो मेरे संग हैं वह ठट्ठा करने वाले हैं, और उनका झगड़ा रगड़ा मुझे लगातार दिखाई देता है।

3. जमानत दे अपने और मेरे बीच में तू ही जामिन हो; कौन है जो मेरे हाथ पर हाथ मारे?

4. तू ने इनका मन समझने से रोका है, इस कारण तू इन को प्रबल न करेगा।

5. जो अपने मित्रों को चुगली खाकर लुटा देता, उसके लड़कों की आंखें रह जाएंगी।

पूरा अध्याय पढ़ें अय्यूब 17