पुराना विधान

नया विधान

1 इतिहास 24:13-20 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

13. तेरहवीं हुप्पा के, चौदहवीं येसेबाब के,

14. पन्द्रहवीं बिल्गा के, सोलहवीं इम्मेर के,

15. सतरहवीं हेजीर के, अठारहवीं हप्पित्सेस के,

16. उन्नीसवीं पतह्याह के, बीसवीं यहेजकेल के,

17. इक्कीसवीं याकीन के, बाईसवीं गामूल के,

18. तेईसवीं दलायाह के, और चौबीसवीं साज्याह के नाम पर निकलीं।

19. उनकी सेवकाई के लिये उनका यही नियम ठहराया गया कि वे अपने उस नियम के अनुसार जो इस्राएल के परमेश्वर यहोवा की आज्ञा के अनुसार उनके मूलपुरुष हारून ने चलाया था, यहोवा के भवन में जाया करें।

20. बचे हुए लेवियों में से अम्राम के वंश में से शूबाएल, शूबाएल के वंश में से येहदयाह।

पूरा अध्याय पढ़ें 1 इतिहास 24