पुराना विधान

नया विधान

1 इतिहास 2:1-8 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. इस्राएल के ये पुत्र हुए; रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, जबूलून, दान।

2. यूसुफ, बिन्यामीन, नप्ताली, गाद और आशेर।

3. यहूदा के ये पुत्र हुए: एर, ओनान और शेला, उसके ये तीनों पुत्र, बतशू नाम एक कनानी स्त्री से उत्पन्न हुए। और यहूदा का जेठा एर, यहोवा की दृष्टि में बुरा था, इस कारण उसने उसको मार डाला।

4. यहूदा की बहू तामार से पेरेस और जेरह उत्पन्न हुए। यहूदा के सब पुत्र पांच हुए।

5. पेरेस के पुत्र: हेस्रोन और हामूल।

6. और जेरेह के पुत्र: जिम्री, एतान, हेमान, कलकोल और दारा सब मिल कर पांच।

7. फिर कमीं का पुत्र: आकान जो अर्पण की हुई पस्तु के विषय में विश्वासघात कर के इस्राएलियों का कष्ट देने वाला हुआ।

8. और एतान का पुत्र: अजर्याह।

पूरा अध्याय पढ़ें 1 इतिहास 2