पुराना विधान

नया विधान

लूका 2:1-8 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. उन दिनों में औगूस्तुस कैसर की ओर से आज्ञा निकली, कि सारे जगत के लोगों के नाम लिखे जाएं।

2. यह पहिली नाम लिखाई उस समय हुई, जब क्विरिनियुस सूरिया का हाकिम था।

3. और सब लोग नाम लिखवाने के लिये अपने अपने नगर को गए।

4. सो यूसुफ भी इसलिये कि वह दाऊद के घराने और वंश का था, गलील के नासरत नगर से यहूदिया में दाऊद के नगर बैतलहम को गया।

5. कि अपनी मंगेतर मरियम के साथ जो गर्भवती थी नाम लिखवाए।

6. उन के वहां रहते हुए उसके जनने के दिन पूरे हुए।

7. और वह अपना पहिलौठा पुत्र जनी और उसे कपड़े में लपेटकर चरनी में रखा: क्योंकि उन के लिये सराय में जगह न थी।

8. और उस देश में कितने गड़ेरिये थे, जो रात को मैदान में रहकर अपने झुण्ड का पहरा देते थे।

पूरा अध्याय पढ़ें लूका 2