पुराना विधान

नया विधान

लूका 1:47-57 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

47. और मेरी आत्मा मेरे उद्धार करने वाले परमेश्वर से आनन्दित हुई।

48. क्योंकि उस ने अपनी दासी की दीनता पर दृष्टि की है, इसलिये देखो, अब से सब युग युग के लोग मुझे धन्य कहेंगे।

49. क्योंकि उस शक्तिमान ने मेरे लिये बड़े बड़े काम किए हैं, और उसका नाम पवित्र है।

50. और उस की दया उन पर, जो उस से डरते हैं, पीढ़ी से पीढ़ी तक बनी रहती है।

51. उस ने अपना भुजबल दिखाया, और जो अपने आप को बड़ा समझते थे, उन्हें तित्तर-बित्तर किया।

52. उस ने बलवानों को सिंहासनों से गिरा दिया; और दीनों को ऊंचा किया।

53. उस ने भूखों को अच्छी वस्तुओं से तृप्त किया, और धनवानों को छूछे हाथ निकाल दिया।

54. उस ने अपने सेवक इस्राएल को सम्भाल लिया।

55. कि अपनी उस दया को स्मरण करे, जो इब्राहीम और उसके वंश पर सदा रहेगी, जैसा उस ने हमारे बाप-दादों से कहा था।

56. मरियम लगभग तीन महीने उसके साथ रहकर अपने घर लौट गई॥

57. तब इलीशिबा के जनने का समय पूरा हुआ, और वह पुत्र जनी।

पूरा अध्याय पढ़ें लूका 1