पुराना विधान

नया विधान

रोमियो 4:22-25 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

22. इस कारण, यह उसके लिये धामिर्कता गिना गया।

23. और यह वचन, कि विश्वास उसके लिये धामिर्कता गिया गया, न केवल उसी के लिये लिखा गया।

24. वरन हमारे लिये भी जिन के लिये विश्वास धामिर्कता गिना जाएगा, अर्थात हमारे लिये जो उस पर विश्वास करते हैं, जिस ने हमारे प्रभु यीशु को मरे हुओं में से जिलाया।

25. वह हमारे अपराधों के लिये पकड़वाया गया, और हमारे धर्मी ठहरने के लिये जिलाया भी गया॥

पूरा अध्याय पढ़ें रोमियो 4