पुराना विधान

नया विधान

रोमियो 1:30-32 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

30. बदनाम करने वाले, परमेश्वर के देखने में घृणित, औरों का अनादर करने वाले, अभिमानी, डींगमार, बुरी बुरी बातों के बनाने वाले, माता पिता की आज्ञा न मानने वाले।

31. निर्बुद्धि, विश्वासघाती, मायारिहत और निर्दय हो गए।

32. वे तो परमेश्वर की यह विधि जानते हैं, कि ऐसे ऐसे काम करने वाले मुत्यु के दण्ड के योग्य हैं, तौभी न केवल आप ही ऐसे काम करते हैं, वरन करने वालों से प्रसन्न भी होते हैं॥

पूरा अध्याय पढ़ें रोमियो 1