पुराना विधान

नया विधान

यूहन्ना 12:19-22 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

19. तब फरीसियों ने आपस में कहा, सोचो तो सही कि तुम से कुछ नहीं बन पड़ता: देखो, संसार उसके पीछे हो चला है॥

20. जो लोग उस पर्व में भजन करने आए थे उन में से कई यूनानी थे।

21. उन्होंने गलील के बैतसैदा के रहने वाले फिलेप्पुस के पास आकर उस से बिनती की, कि श्रीमान् हम यीशु से भेंट करना चाहते हैं।

22. फिलेप्पुस ने आकर अन्द्रियास से कहा; तब अन्द्रियास और फिलेप्पुस ने यीशु से कहा।

पूरा अध्याय पढ़ें यूहन्ना 12