पुराना विधान

नया विधान

यूहन्ना 11:4-7 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

4. यह सुनकर यीशु ने कहा, यह बीमारी मृत्यु की नहीं, परन्तु परमेश्वर की महिमा के लिये है, कि उसके द्वारा परमेश्वर के पुत्र की महिमा हो।

5. और यीशु मारथा और उस की बहन और लाजर से प्रेम रखता था।

6. सो जब उस ने सुना, कि वह बीमार है, तो जिस स्थान पर वह था, वहां दो दिन और ठहर गया।

7. फिर इस के बाद उस ने चेलों से कहा, कि आओ, हम फिर यहूदिया को चलें।

पूरा अध्याय पढ़ें यूहन्ना 11