पुराना विधान

नया विधान

यूहन्ना 11:19-23 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

19. और बहुत से यहूदी मारथा और मरियम के पास उन के भाई के विषय में शान्ति देने के लिये आए थे।

20. सो मारथा यीशु के आने का समचार सुनकर उस से भेंट करने को गई, परन्तु मरियम घर में बैठी रही।

21. मारथा ने यीशु से कहा, हे प्रभु, यदि तू यहां होता, तो मेरा भाई कदापि न मरता।

22. और अब भी मैं जानती हूं, कि जो कुछ तू परमेश्वर से मांगेगा, परमेश्वर तुझे देगा।

23. यीशु ने उस से कहा, तेरा भाई जी उठेगा।

पूरा अध्याय पढ़ें यूहन्ना 11