पुराना विधान

नया विधान

यूहन्ना 10:39-42 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

39. तब उन्होंने फिर उसे पकड़ने का प्रयत्न किया परन्तु वह उन के हाथ से निकल गया॥

40. फिर वह यरदन के पार उस स्थान पर चला गया, जहां यूहन्ना पहिले बपतिस्मा दिया करता था, और वहीं रहा।

41. और बहुतेरे उसके पास आकर कहते थे, कि युहन्ना ने तो कोई चिन्ह नहीं दिखाया, परन्तु जो कुछ यूहन्ना ने इस के विषय में कहा था वह सब सच था।

42. और वहां बहुतेरों ने उस पर विश्वास किया॥

पूरा अध्याय पढ़ें यूहन्ना 10