पुराना विधान

नया विधान

यूहन्ना 10:17-22 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

17. पिता इसलिये मुझ से प्रेम रखता है, कि मैं अपना प्राण देता हूं, कि उसे फिर ले लूं।

18. कोई उसे मुझ से छीनता नहीं, वरन मैं उसे आप ही देता हूं: मुझे उसके देने का अधिकार है, और उसे फिर लेने का भी अधिकार है: यह आज्ञा मेरे पिता से मुझे मिली है॥

19. इन बातों के कारण यहूदियों में फिर फूट पड़ी।

20. उन में से बहुतेरे कहने लगे, कि उस में दुष्टात्मा है, और वह पागल है; उस की क्यों सुनते हो?

21. औरों ने कहा, ये बातें ऐसे मनुष्य की नहीं जिस में दुष्टात्मा हो: क्या दुष्टात्मा अन्धों की आंखे खोल सकती है?

22. यरूशलेम में स्थापन पर्व हुआ, और जाड़े की ऋतु थी।

पूरा अध्याय पढ़ें यूहन्ना 10