पुराना विधान

नया विधान

मत्ती 26:1-4 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. जब यीशु ये सब बातें कह चुका, तो अपने चेलों से कहने लगा।

2. तुम जानते हो, कि दो दिन के बाद फसह का पर्व्व होगा; और मनुष्य का पुत्र क्रूस पर चढ़ाए जाने के लिये पकड़वाया जाएगा।

3. तब महायाजक और प्रजा के पुरिनए काइफा नाम महायाजक के आंगन में इकट्ठे हुए।

4. और आपस में विचार करने लगे कि यीशु को छल से पकड़कर मार डालें।

पूरा अध्याय पढ़ें मत्ती 26