पुराना विधान

नया विधान

मत्ती 23:1-4 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. तब यीशु ने भीड़ से और अपने चेलों से कहा।

2. शास्त्री और फरीसी मूसा की गद्दी पर बैठे हैं।

3. इसलिये वे तुम से जो कुछ कहें वह करना, और मानना; परन्तु उन के से काम मत करना; क्योंकि वे कहते तो हैं पर करते नहीं।

4. वे एक ऐसे भारी बोझ को जिन को उठाना कठिन है, बान्धकर उन्हें मनुष्यों के कन्धों पर रखते हैं; परन्तु आप उन्हें अपनी उंगली से भी सरकाना नहीं चाहते।

पूरा अध्याय पढ़ें मत्ती 23