पुराना विधान

नया विधान

मत्ती 13:48-51 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

48. और जब भर गया, तो उस को किनारे पर खींच लाए, और बैठकर अच्छी अच्छी तो बरतनों में इकट्ठा किया और निकम्मी, निकम्मीं फेंक दी।

49. जगत के अन्त में ऐसा ही होगा: स्वर्गदूत आकर दुष्टों को धमिर्यों से अलग करेंगे, और उन्हें आग के कुंड में डालेंगे।

50. वहां रोना और दांत पीसना होगा।

51. क्या तुम ने ये सब बातें समझीं?

पूरा अध्याय पढ़ें मत्ती 13