पुराना विधान

नया विधान

मत्ती 13:39-43 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

39. जिस बैरी ने उन को बोया वह शैतान है; कटनी जगत का अन्त है: और काटने वाले स्वर्गदूत हैं।

40. सो जैसे जंगली दाने बटोरे जाते और जलाए जाते हैं वैसा ही जगत के अन्त में होगा।

41. मनुष्य का पुत्र अपने स्वर्गदूतों को भेजेगा, और वे उसके राज्य में से सब ठोकर के कारणों को और कुकर्म करने वालों को इकट्ठा करेंगे।

42. और उन्हें आग के कुंड में डालेंगे, वहां रोना और दांत पीसना होगा।

43. उस समय धर्मी अपने पिता के राज्य में सूर्य की नाईं चमकेंगे; जिस के कान हों वह सुन ले॥

पूरा अध्याय पढ़ें मत्ती 13