पुराना विधान

नया विधान

मत्ती 11:26-30 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

26. हां, हे पिता, क्योंकि तुझे यही अच्छा लगा।

27. मेरे पिता ने मुझे सब कुछ सौंपा है, और कोई पुत्र को नहीं जानता, केवल पिता; और कोई पिता को नहीं जानता, केवल पुत्र और वह जिस पर पुत्र उसे प्रगट करना चाहे।

28. हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा।

29. मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो; और मुझ से सीखो; क्योंकि मैं नम्र और मन में दीन हूं: और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे।

30. क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है॥

पूरा अध्याय पढ़ें मत्ती 11