पुराना विधान

नया विधान

1 तीमुथियुस 5:1-7 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. किसी बूढ़े को न डांट; पर उसे पिता जान कर समझा दे, और जवानों को भाई जान कर; बूढ़ी स्त्रियों को माता जान कर।

2. और जवान स्त्रियों को पूरी पवित्रता से बहिन जान कर, समझा दे।

3. उन विधवाओं का जो सचमुच विधवा हैं आदर कर।

4. और यदि किसी विधवा के लड़के बाले या नाती पोते हों, तो वे पहिले अपने ही घराने के साथ भक्ति का बर्ताव करना, और अपने माता-पिता आदि को उन का हक देना सीखें, क्योंकि यह परमेश्वर को भाता है।

5. जो सचमुच विधवा है, और उसका कोई नहीं; वह परमेश्वर पर आशा रखती है, और रात दिन बिनती और प्रार्थना में लौलीन रहती है।

6. पर जो भोगविलास में पड़ गई, वह जीते जी मर गई है।

7. इन बातों की भी आज्ञा दिया कर, ताकि वे निर्दोष रहें।

पूरा अध्याय पढ़ें 1 तीमुथियुस 5