पुराना विधान

नया विधान

1 तीमुथियुस 2:11-15 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

11. और स्त्री को चुपचाप पूरी आधीनता में सीखना चाहिए।

12. और मैं कहता हूं, कि स्त्री न उपदेश करे, और न पुरूष पर आज्ञा चलाए, परन्तु चुपचाप रहे।

13. क्योंकि आदम पहिले, उसके बाद हव्वा बनाई गई।

14. और आदम बहकाया न गया, पर स्त्री बहकाने में आकर अपराधिनी हुई।

15. तौभी बच्चे जनने के द्वारा उद्धार पाएंगी, यदि वे संयम सहित विश्वास, प्रेम, और पवित्रता में स्थिर रहें॥

पूरा अध्याय पढ़ें 1 तीमुथियुस 2